अयोध्‍या के श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलने पर विचार, जानें क्‍या हो सकता है नया नाम

# ## UP

(www.arya-tv.com)अयोध्‍या के श्री राम अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने के प्रस्‍ताव पर विचार किया जा रहा है. अयोध्‍या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार इस बाबत एक प्रस्‍ताव भेज सकती है. बता दें कि फिलहाल मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम के नाम पर एयरपोर्ट का नाम है.

रामनगरी अयोध्या में इन दिनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्‍या में आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में वृद्धि होने की संभावना है. इसे देखते हुए धर्मनगरी में आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने का काम किया जा रहा है. उसी क्रम में अत्‍याधुनिक एयरपोर्ट का निर्माण भी किया गया है. हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले यहां ट्रायल के तौर पर विमान की सफल लैंडिंग भी कराई जा चुकी है.

पीएम मोदी करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
अयोध्‍या स्थित मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को करने वाले हैं. इससे पहले एयरपोर्ट की व्‍यवस्‍थाओं को मुकम्‍मल रूप दिया जा रहा है, ताकि किसी तरह की कोई कमी न रह सके. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है, ऐसे में यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु और विशिष्‍ट अतिथियों के आने की संभावना है. इन सबके बीच एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्‍मीकि के नाम पर करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

कितना होगा किराया?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली से रामनगरी अयोध्या के लिए एयर इंडिया और इंडिगो की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट 6 जनवरी और एयर इंडिया की फ्लाइट 16 जनवरी से नियमित तौर पर शुरू हो जाएंगी. अयोध्या से दिल्ली तक का किराया लगभग 3600 रुपये होगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की बात की जाए तो दो दिनों तक यानी की 20 जनवरी को टिकट के दाम 12000 रुपये से अधिक है.