Ayodhya Ram Mandir Snowfall: अयोध्या में हो गई बर्फबारी… राम मंदिर से लेकर सरयू तट तक बर्फ ही बर्फ, AI का दिखा कमाल

# ## UP

(www.arya-tv.com)प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में अगर बर्फबारी हुई तो यहां बेहद खूबसूरत नजारा होगा. वैसे तो अयोध्या नगरी की अपनी ही एक खूबसूरती है, जहां सरयू नदी है और पुरानी गलियां हैं. लेकिन अगर कभी बर्फबारी हो गई तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. हालांकि अयोध्या में बर्फबारी होना तो नामुमकिन है. लेकिन AI ने राम मंदिर से लेकर सरयू नदी के तट की तस्वीरें जेनरेट की हैं, जो पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है. आइए इन तस्वीरों पर एक बार नजर डालते हैं..सोचिए अगर अयोध्या में हिमाचल जैसे बर्फबारी होती तो यहां भी अद्भूत नजारा होता. यह अपने आप में एक अजूबा होता. इसका सबूत एआई ने दिया है. बर्फ की चादर से ढकी इस जगह को कौन नहीं जानता. यह अयोध्या में स्थित सरयू नदी का तट है. देखिए बर्फ से ढका घाट खूबसूरत लग रहा है.

योध्या में अगर बर्फबारी हुई तो अयोध्या का रेलवे स्टेशन ऐसा लगेगा. बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी भव्य बनाया जा रहा है, जहां देश-विदेश से लोग आएंगे.एआई ने अपनी टेक्नोलॉजी से बताया है कि अगर अयोध्या में बर्फबारी होती है तो राम मंदिर का कुछ ऐसा नजारा होगा. बता दें कि राम मंदिर के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और 22 जनवरी को मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के मुख्य आचार्य और मोहन भागवत गर्भ गृह में मौजूद होंगे.

अयोध्या की सड़कों पर अगर बर्फबारी हुई तो नजारा कुछ ऐसा दिखेगा. इस वक्त अयोध्या की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. एआई ने तस्वीरों के जरिए दिखाया कि अयोध्या में बर्फबारी होगी तो कैसा नजारा होगा.