राम नगरी में तैनात SHO के कंधे पर रोज आकर बैठता है बंदर, दारोगा बोले- ‘हनुमान जी की बनी हुई है कृपा’

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) धर्म नगरी अयोध्या प्राचीन मठ और मंदिरों के नाम से जानी जाती है. अयोध्या में हर रोज लाखों भक्त रामलला का पूजन दर्शन करने पहुंचते हैं. अयोध्या में बड़ी संख्या में बंदर मौजूद हैं, ऐसे में यहां दर्शन पूजन के लिए पहुंचने वाले राम भक्त इन बंदरों को पूरी श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ खिलाते पिलाते रहते हैं. अयोध्या में एक वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जो राम जन्मभूमि थाने में तैनात एसएचओ देवेंद्र पांडेय का बताया जा रहा है.

एसएचओ देवेंद्र पांडेय के पास रोजाना एक बंदर आता है और कभी वह उनकी गोद में जाकर बैठता है तो कभी कंधे पर आकर बैठ जाता है. यह बंदर उनके बालों को सहलाने लगता है और वह लगभग तीन से चार महीने से लगातार आता है. देवेंद्र पांडेय की गोद में जाकर बंदर बैठ जाता है. इस बंदर की खास बात यह है कि वह खाता भी है और खिलाता भी है. इस दौरान अगर कोई उसको छूने की कोशिश करता है तो वह उसको काटने के लिए दौड़ता है.

वायरल वीडियो पर एसएचओ ने क्या कहा?
राम जन्मभूमि थाने में तैनात एसएचओ का वीडियो वायरल होने के बाद उनसे बात की. उन्होंने बताया कि मैं पिछले 5- 6 महीने से राम जन्मभूमि थाने में तैनात हूं और मेरी तैनाती के कुछ ही दिन बाद से एक बंदर लगातार आ रहा है. अगर मैं ऑफिस में बैठता हूं तो वह ऑफिस में आकर के मेरे कंधों पर बैठ जाता है और फिर बाल को सहलाने लगता है. उन्होंने बताया कि यह बंदर कभी गोद में बैठ जाता है. उसे कुछ भी दो तो खा लेता है, वह अपने खाने के साथ-साथ मुझे भी खिलाता है.

‘हनुमान जी बनी हुई है कृपा’
बंदर का जिक्र करते हुए एसएचओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मेरे साथ खाने के दौरान उसे दूसरा कोई खिलाना चाहे तो वह उसको काटने के लिए दौड़ता है. अगर मैं ऑफिस के अलावा तब भी वह आता है और कंधों पर बैठ जाता है. उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को कितना बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं, ये मैं बयां नहीं कर सकता हूं. देवेंद्र पांडेय ने कहा, राम की नगरी और भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की कृपा हम पर बनी हुई है.