(www.arya-tv.com) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर हुए विवाद ने अब दोनों देशों के पीएम को आमने-सामने ला दिया है। दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसके बावजूद उनके खेल से ज्यादा उनकी खेल भावना को लेकर चर्चा की जा रही है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ वहां की मीडिया और अब पीएम की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अपनी टीम के बचाव में अब ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए बयान दिया कि उन्हें अपनी टीम पर पूरी तरह से गर्व है।
इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद बयान दिया था कि वह इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान का पूरा समर्थन करते हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की खेल भावना को लेकर सवाल किया था और इस तरह से वह कभी मैच नहीं जीतना चाहेंगे। इसी पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। महिला और पुरुष ने अपने दोनों शुरुआती एशेज टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की। यह शानदार बात है।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने आगे कहा कि एक बार फिर से वही पुरानी ऑस्ट्रेलियाई टीम, हमेशा जीतती रहती हैं। मैं टीम की वापसी पर उनका विजयी स्वागत करने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच में हेडिंग्ले के मैदान पर 6 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम यदि जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वह एशेज को रिटेन करने के साथ सीरीज में भी अजेय बढ़त ले लेगी। वहीं यदि टेस्ट ड्रॉ पर भी खत्म होता है तो कंगारू टीम एशेज को रिटेन करने में कामयाब हो जाएगी।