आस्‍ट्रेलिया के हाई कमिश्‍नर ने भारत में देखी बनारस की बुनकारी कला, फैशन उद्योग में तलाशी संभावनाएं

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) भारत और आस्‍ट्रेलिया के संबंधों को नया आयाम देने के लिए आस्‍ट्रेलिया के भारत में हाई कमिश्‍नर बैरी ओ फैरेल बीते दो दिनों से अपने उत्‍तर प्रदेश दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। अपने दौरे में वह राजनीतिक, शैक्षिणिक और कारोबारी संभावनाओं और गतिविधियों के बारे में भी अवगत हो रहे हैं। इसी कड़ी में वह बीएचयू में शोध और ज्ञान के आदान प्रदान पर मंथन भी कर चुके हैं। जबकि शहर के ऐतिहासिक और पौराणिक स्‍थलों के माध्‍यम से शहर के बारे में भी वह अवगत हुए।

बुधवार को वह बनारसी टेक्‍सटाइल के बारे में जानकारी करने हथकरघा उद्योग को देखने पहुंचे। इस बाबत उन्‍होंने बताया कि -‘वाराणसी टेक्‍सटाइल डिजाइनिंग का प्राचीन इतिहास रहा है। बनारस के एक गांव में प्रसिद्ध रेशम बुनाई प्रौद्योगिकी को पहली बार देखा। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनर अपने डिजाइनों में इस उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय रेशम का उपयोग कर रहे हैं।’

बुधवार को ऑस्‍ट्र्रेलिया के फैशन उद्योग की जरूरतों के मुताबिक उन्‍होंने वाराणसी में बुनकरों और हथकरघा व पावरलूम को देखने के बाद बनारसी वस्‍त्र उद्योग के बारे में भी जानकारी हासिल की। वहीं बनारसी कपड़ों को लेकर भी उन्‍होंने इसकी प्राचीन परंपराओं की सराहना की है। साथ ही भारतीय रेशमी कपड़ाें के आस्‍ट्रेलिया में डिमांड काे लेकर भी उन्‍होंने जानकारी साझा की है। अपने दौरे में वह वाराणसी में गंगा स्‍वच्‍छता को लेकर आस्‍ट्रेलिया के सहयोग से चल रही परियोजना का भी जायजा ले चुके हैं।