लखनऊ में जीत के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, जानें क्या है नई रणनीति

# ## Game

(www.arya-tv.com) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को शुरू हुए चंद ही दिन ही हुए हैं, लेकिन इतने दिनों के बीच ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से गेंदबाजों की लहर निकालकर रख दी है. इक्का-दुक्का रिकॉर्ड गेंदबाजों के नाम हुए हैं, वहीं ज्यादातर कई नए रिकॉर्ड्स पर बल्लेबाजों ने कब्जा कर लिया है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. अब अपनी इसी रणनीति को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बदलने वाले हैं.

वर्ल्ड कप के लिए जो पिच बनाई गई हैं, वो बल्लेबाजों के लिए अब तक खुब भाई है. अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो भारतीय पिचों पर दम सा निकल गया है. अब तक वर्ल्डकप के कुल 9 मैच हुए हैं.  लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को वर्ल्डकप का 10वां मुकाबला होगा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. भारत से मिली बड़ी हार का बदला ऑस्ट्रेलिया अब साउथ अफ्रीका से लेगी. हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम भी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खूब पसीना बहा रही है. जमकर प्रैक्टिस की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को लखनऊ में होने वाला यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान पैट कमिंस जोकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान हैं, उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका से मैच के लिए अलग तरह की रणनीति बनाई गई है. भारत से हुई हार का बदला साउथ अफ्रीका से लिया जाएगा.

इकाना की पिच अच्छी है
इस दौरान आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस से इकाना की पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच अच्छी नजर आ रही है. यह मैदान भी काफी शानदार है. यहां मौसम थोड़ा गर्म है, ऐसे में ओस भी चेन्नई से कम होगी. इसीलिए टॉस पर निर्णय बुधवार की रात को प्रैक्टिस के बाद ही करेंगे. उन्होंने कहा कि रात को ओस का माहौल देखने के बाद ही वह तय करेंगे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करनी है या नहीं.