जापान 2030 तक कर सकता है दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले घरेलू रॉकेट का परीक्षण

# ## Game

(www.arya-tv.com) जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) दोबारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले घरेलू रॉकेट का विकास शुरू करने की योजना बना रही है, जिसका पहला परीक्षण 2030 तक होने की उम्मीद है।

इस परियोजना में मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और एएनए होल्डिंग्स सहित 30 जापानी कंपनियां शामिल हो सकती हैं। जेएएक्सए 2026 में पहला प्रोटोटाइप पेश करने की योजना बना रहा है। जापान वर्तमान में एच-टूए और एप्सिलॉन रॉकेट का उपयोग करता है।