महामुकाबले के पहले चहल, विराट ने अफरीदी का हाल जाना युजवेंद्र ने पूछा- यह चोट कैसे लगी

# ## Game

(www.arya-tv.com)  एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 2 दिन बाद 28 अगस्त को महामुकाबला होगा। इसके पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिली। दरअसल, दुबई में गुरुवार को स्टेडियम के बाहर चोटिल शाहीन अफरीदी से युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने बातचीत की।

चारों भारतीयों खिलाड़ियों ने शाहीन का हाल तो जाना ही उन्हें गले भी लगाया। इसका एक वीडियो पीसीबी ने पोस्ट किया। अब यह वायरल हो रहा है।

सबसे पहले चहल मिलने गए
वीडियो में चोटिल शाहीन शाह अफरीदी प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तभी भारतीय खिलाड़ी वहां से निकल रहे होते हैं। जैसे वे ​​​​​​लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को देखते हैं तो खड़े हो जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं। चहल भी उनका हालचाल लेते हुए गले मिलते हैं। इसके बाद विराट, पंत और राहुल भी मिलने आ जाते हैं।

गाले टेस्ट में लगी थी चोट
अफरीदी को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी। जो अब तक ठीक नहीं हुई है। मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है। अफरीदी के अलावा भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं और बेंगलुरू स्थित NCA में रिहैब कर रहे हैं।

हसनैन ने ली अफरीदी की जगह
पाकिस्तान के उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी की जगह ली है। वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में होने वाली न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज से वापसी करेंगे।