अनुपम खेर ने साउथ फिल्मों को बताया बॉलीवुड से बेहतर:साउथ वाले कहानियां बता रहे हैं, हम यहां स्टार्स को बेच रहे हैं

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  अनुपम खेर ने हाल ही में साउथ फिल्मों और बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि क्यों साउथ की फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो रही हैं, जबकि बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। अनुपम ने कहा कि साउथ वाले अपने फिल्मों में कंटेंट पर फोकस करते हैं, वहीं बॉलीवुड फिल्मों में स्टार्स पर फोकस किया जाता है।

आप कंज्यूमर्स के लिए फिल्में बनाते हैं- अनुपम
अनुपम खेर ने कहा, “आप कंज्यूमर्स के लिए फिल्में बनाते हैं। समस्या उस दिन शुरू होती है जब आप कंज्यूमर्स को नीचा दिखाना शुरू करते हैं, कि, ‘हम एक बेहतरीन फिल्म बनाकर आप पर एहसान कर रहे हैं। अब आप एक बेहतरीन फिल्म देख रहे हैं।’ मैंने तेलुगु फिल्म करके सीखा है कि सबके कोशिश करने से ही ग्रेटनेस मिल पाती है। मैंने अभी-अभी एक और तेलुगु फिल्म की है, मैंने तमिल भाषा में एक फिल्म की है और अब मैं एक मलयालम फिल्म करने जा रहा हूं।”

साउथ की फिल्में रिलेवेंट होती हैं
अनुपम ने आगे कहा, “मैं दोनों के बीच में कंपैरिजन या डिफरेंशिएट नहीं कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि साउथ सिनेमा रिलेवेंट है, क्योंकि वो हॉलीवुड को कॉपी कर रहे हैं। साउथ सिनेमा कहानियां बता रहा है, जबकि हम यहां सिर्फ स्टार्स को बेच रहे हैं।”

अनुपम ने किया ‘कार्तिकेय 2’ की सक्सेस को सेलिब्रेट
अनुपम खेर साउथ फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ में नजर आए हैं। कार्तिकेय 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा और दोबारा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की सक्सेस सेलिब्रेट करने के लिए अनुपम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “मेरी तो निकल पड़ी दोस्तो, द कश्मीर फाइल्स के बाद मेरी कार्तिकेय 2 भी ब्लॉक बस्टर है।

अनुपम ने साधा आमिर खान पर निशाना
अनुपम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह कहना किसी नॉनसेंस से कम नहीं होगा कि फिल्में बायकॉट ट्रेंड की वजह से नहीं चल रही हैं। उन्होंने कहा था, “हम आमिर की बात करें तो उन्होंने 2015 में दंगल की रिलीज के बाद कुछ ऐसा स्टेटमेंट दिया जिसने पूरे देश में खलबली मचा दी थी। क्या इससे उनकी सक्सेस और पॉपुलैरिटी प्रभावित हुई? हर किसी को अपने विचार रखने की आजादी है। अगर कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें यह फिल्म नहीं देखनी है, तो यह उनका अधिकार है। अगर फिल्म अच्छी है और ऑडियंस को पसंद आती है, तो ऐसा कुछ नहीं है कि वो अच्छा प्रदर्शन न करे।”

निखिल सिद्धार्थ ने प्ले किया है लीड रोल
मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ 2014 में आई कार्तिकेय का सीक्वल है। इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म में निखिल यानी की डॉ कार्तिकेय भगवान कृष्ण की खोई हुई पायल की खोज में हैं। अनुपम ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है।