(www.arya-tv.com) कोरोनावायरस के कारण पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना बेहद मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका को मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है। पीसीबी
इसके बदले श्रीलंका में होने वाले 2022 एशिया कप की मेजबानी चाहता है। पीसीबी ने यह अदला-बदली का प्रस्ताव 9 जून को हुई एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की मीटिंग में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दिया।
वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने देश में खेलों की वापसी को लेकर अगले महीने से 25% दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। इससे ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर
में टी-20 वर्ल्ड कप होने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं।
आईपीएल का होना बेहद मुश्किल
इन दोनों खबर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर सस्पेंस बढ़ गया है। बीसीसीआई 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल चुकी है। बोर्ड अब एशिया
कप या टी-20 वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में आईपीएल को उनकी जगह सितंबर या अक्टूबर-नवंबर की खाली विंडो में कराने पर चर्चा कर रही है। यदि एशिया कप या टी-20 वर्ल्ड कप होते हैं,
तो आईपीएल का होना बेहद ही मुश्किल होगा।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी
श्रीलंका ने कोरोना पर कंट्रोल कर लिया है। दूसरे देशों के मुकाबले वहां महामारी का प्रकोप बेहद कम है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रोटोकॉल के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। जून-जुलाई में
भारतीय टीम को श्रीलंका में तीन टेस्ट और तीन टी-20 की सीरीज के लिए आना था, लेकिन बीसीसीआई ने दौरा टाल दिया है।
जून के आखिर में हो सकता है फैसला
श्रीलंका में 2010 के बाद से अब तक एशिया कप नहीं हुआ है। उसके पास इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी का अच्छा मौका है। हालांकि एसीसी की कार्यकारी समिति ने इस पर कोई फैसला
नहीं लिया है। उम्मीद है कि इस मामले में जून के आखिर में फैसला लिया जा सकता है।
एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा।
भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
भारत के व्यस्त शेड्यूल के कारण आईपीएल होना मुश्किल
एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा भारतीय टीम को जून-जुलाई में श्रीलंका और फिर अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे क्रिकेट खेलना था, लेकिन बीसीसीआई दोनों दौरे कोरोना के कारण
टाल चुका है। सितंबर-अक्टूबर में इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलने आएगी। साथ ही अक्टूबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 की सीरीज खेलना
है।
इसके बाद भारत टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा। उसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज भी खेलना है। ऐसे में यदि बीसीसीआई आईपीएल के लिए एक तरफा
फैसला लेकर इन सीरीज को रद्द करता है, तो आईसीसी उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
37 दिन का हो सकता है आईपीएल शेड्यूल
इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने हैं। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े में फाइनल होना था, लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।