आशियाना चौराहे का नामकरण हुआ, स्व. श्री ओ.पी.अहूजा के नाम से जाना जायेगा

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)अवध व्यापार मण्डल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी की अगुवाई में आशियाना चौराहे का नाम बदलकर व्यापारी नेता एवं समाजसेवी स्व.श्री ओ.पी.अहूजा कर दिया गया। इसका उद्घाटन लखनऊ की महापौर श्रीमति संयुक्ता भाटिया के द्वारा किया गया जिसमें आशियाना क्षेत्र के पार्षद विद्यावती तृतीय कमलेश सिंह सहित विभिन्न सम्मानित लोग और नेतागण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमति स्वाती सिंह भी उपस्थित रही।

चौराहे के नामकरण का उद्घाटन करती महापौर संयुक्ता भाटिया के अन्य
  • मंशा चौराहे के नाम से जाना जाता है चौराहा

यहां आशियाना क्षेत्र की प्रसिद्ध चाय की दुकान जो कि मंशा के नाम से है इसलिए कुछ लोग अब इस चौराहे को मंशा चौराहे के नाम से जानते हैं।

  • वर्तमान विधायक राजेश्वर सिंह  का नाम न होने से भाजपा संगठन ने विरोध किया

व्यापारी नेता एवं समाजसेवी स्व.श्री ओ.पी.अहूजा का स्वभाव एक मिलनसार व्यक्ति के रूप में रहा वह एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति रहे। इन नाते यहां के लोगों में इनको लेकर कोई विरोध नहीं है पर कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजेश्वर सिंह का नाम न होने से भाजपा संगठन के कुछ लोग इससे खुश नहीं है। उनका कहना है क्षेत्र में नामकरण का उद्घाटन होने पर वर्तमान विधायक का नाम न होना सही नहीं है।