अर्जुन तेदुलकर का हुआ अंडर 19 क्रिकेट टीम इण्डिया में चयन

Game

aryatvdesk:lucknow

Reporter:Arjun singh

भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेदुलकर  के बेटे का चयन अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ है अर्जुन तेदुलकर अगले महीने श्री लंका के विरुद होने वाले चार दिवसीय मैच में खेलते दिखाई देंगे  अर्जुन तेदुलकर 18 वर्ष के बाये हाथ के तेज गेंदबाज है अर्जुन पिछले वर्ष कूच बिहार में ट्राफी में मुबई अंडर 19 टीम का भाग रह चुके है जहां उन्होंने 18 विकेट हासिल करने का कमाल किया था

श्री लंका दौरे में इण्डियन अंडर 19 क्रिकेट टीम दो चार दिवसीय मैच के साथ साथ पांच वनडे मैच भी खेले जायेगे  और आप सबको खास बात बता दे कि अर्जुन तेदुलकर आलराउंडर खिलाडी है

इस साल ही अर्जुन तेदुलकर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के आयोजन मैच में हिस्सा लिया जिसमे क्रिकेट मैच में अपना आलराउंडर का कमाल को दिखाकर अर्जुन तेदुलकर ने सभी का दिल जीत लिया था इस मैच में अर्जुन तेदुलकर ने 27गेंदों पर 48 रन बनाये और इसके साथ साथ इन्होने मैच में 4विकेट भी लिए थे और यह भी है कि अर्जुन तेदुलकर को पहली बार टीम इण्डिया का हिस्सा बनाया गया है अब देखना होगा कि अपने पिता सचिन तेदुलकर जैसा इतिहास बना सकते है कि नहीं

अर्जुन बहुत समय से पुरे डेडिकेशन के साथ क्रिकेट में जुटे हुए है अर्जुन को चार दिवसीय मैचो के लिए तो टीम में चयन किया गया परन्तु वनडे मैचो के लिये उनका टीम में नही चुना गया है वही सोशल मीडिया पर अर्जुन को चयन को लेकर अनेक प्रकार के सवाल आ रहे है और वही कुछ फैन्स ने इस नया तेदुलकर युग बताया …