वाजिद खान के निधन से इमोशनल हुए अर्जुन रामपाल, कहा- मुझे अभी भी नहीं हो रहा यकीन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पॉप्युलर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वाजिद इस तरह दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने वाजिद को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। इस बीच अर्जुन रामपाल ने साजिद का एक अनसीन वीडियो शेयर उन्हें याद किया है।

इस वीडियो में साजिद और वाजिद फिल्म डैडी के गाने ईद मुबारक पर काम करते नजर आ रहे हैं। गाने को सुनते हुए वाजिद खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वाजिद हमें छोड़कर चल गए। उनकी प्रतिभा, मुस्कान, व्यवहार और लार्जर दैन लाइफ जीने का तरीका, आज टूट गया। बहुत जल्दी चले गए। तुम्हें बहुत याद करेंगे। साजिद और उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। फिर मिलेंगे भाई। वह डैडी के एक सॉन्ग पर काम कर रहे थे।’