10.8-इंच स्क्रीन वाला सस्ता आईपैड लॉन्च करने की तैयारी कर रही एपल

Technology

(www.arya-tv.com)  एपल इस साल अपने दो नए आईपैड बाजार में उतारेगी। एपल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा किया है कि आईफोन मेकर 10.8-इंच स्क्रीन वाला अफोर्डेबल आईपैड तैयार कर रहे हैं, जिसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, कंपनी 8.5-इंच और 9.0-इंच के बीच एक नया मिनी आईपैड भी तैयार कर रही है। इसे 2021 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है।

कू के मुताबिक दोनों नए आईपैड मॉडल आईफोन एसई की प्रोडक्शन रणनीति के हिसाब से तैयार किए जाएंगे। इसका मतलब ये है कि इनकी कीमत कम रहेगी। हालांकि, इनकी कीमत को लेकर कुछ नहीं बताया। उन्होंने ये भी कहा कि हम ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि इन दोनों आईपैड को कंपनी जल्द लॉन्च करेगी।

एपल ग्लॉसेज भी बाजार में उतारेगी
मिंग-ची कू ने बताया कि एपल 2020 में ग्लॉसेज भी मार्केट में उतारेगी। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एपल ग्लॉसेज हाई रिजोल्यूशन से लैस होगा। ये नए आईफोन को पतला और हल्का बना देगा। ऐसा माना जा रहा है कि नया ग्लॉस नए आईओएस के स्मार्टफोन में इनबिल्ड किया जाएगा। इन ग्लॉस को बनाने की प्रक्रिया काफी बड़ी है, और इसमें अधिक खर्चा भी आता है, क्योंकि इसमें मल्टी लेयर होंगे। इससे यूजर्स को एमआर और एआर अनुभव मिल सकेगा।

कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया आईफोन SE

एपल ने आईफोन SE को भारतीय बाजार में पिछले महीने ही लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42500 रुपए है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। हाल में एपल और एचडीएफसी ने पार्टनरशिप की है, जिसके तहत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से फोन खरीदने पर 3600 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यानी इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 38900 रुपए में खरीदा जा सकेगा।