(www.arya-tv.com) चित्रकूट में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। जब मानिकपुर-सतना रेलखंड में मारकुंडी-टिकरिया रेलवे स्टेशन के बीच पुष्करिणी रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी के इंजन में एक जानवर फंस गया। इससे एक घंटे से तक रेलवे फाटक बंद रहा और लंबा जाम लग गया। रेल सेक्शन बाधित रहने के कारण कई ट्रेनें भी लेट हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी जैसे ही पुष्करिणी रेलवे फाटक के पास पहुंची, तो अचानक से आगे जानवर आ गया। इस कारण जानवर कटकर इंजन में फंस गया और ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। इससे इंजन में दिक्कत आ गई। हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। इंजन बंद होने की सूचना ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी।
सूचना पर रेलवे मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे। जानवर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है और ट्रैक खाली कराने के बाद गाड़ी को आगे की ओर रवाना किया जाएगा।