अमूल दूध आज से 2 रुपए लीटर महंगा, पुलिस ने ट्विटर से चाइल्ड पोर्नोग्राफी वाले अकाउंट्स की डीटेल मांगी

National

(www.arya-tv.com)अमूल दूध का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा, आज से ही नई कीमत लागू हुई
अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमत 1 जुलाई यानी आज से ही लागू हो गई है। कंपनी के सभी मिल्क प्रोडक्ट्स अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम में 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने इससे पहले दिसंबर 2019 में दूध की कीमतें बढ़ाई थीं।

अमेरिकी हेल्थ इंस्टीट्यूट ने कहा- कोवैक्सिन अल्फा-डेल्टा वैरिएंट पर असरदार
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन कोरोना वायरस के अल्फा (B.1.1.7) और डेल्टा (B.1.617) पर भी असरदार है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के मुताबिक, यह वैक्सीन कोरोना के सिम्प्टोमेटिक इंफेक्शन के खिलाफ 78%, गंभीर संक्रमण पर 100% और एसिम्प्टोमेटिक इंफेक्शन के खिलाफ 70% प्रभावी है।

कोरोना से मौत पर मुआवजे के लिए केंद्र को 6 हफ्ते में गाइडलाइन बनाने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने इसके लिए केंद्र सरकार को 6 हफ्ते में गाइडलाइन बनाने को कहा है। गौरव बंसल और रीपक कंसल की याचिका पर कोर्ट ने यह निर्देश दिया। याचिका में कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग की गई है।