कश्मीर पर अमेरिका का बयान: जम्मू कश्मीर के विकास के लिए उठाए गए फैसलों का किया स्वागत, जानें क्या है पूरा मामला

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए हो रहे फैसलों पर भारत सरकार की तारीफ की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’ हम लगातार जम्मू कश्मीर में हो रहे बदलाव पर नजर रखे हुए हैं। हमारी नीतियां नहीं बदली हैं। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आर्थिक और सियासी हालात को पूरी तरह से सामान्य करने के लिए उठाए गए कदमों का हम स्वागत करते हैं।’

प्राइस ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी अच्छे हैं। विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन को अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय रूप से और क्वाड के जरिए बात करने के अवसर मिले हैं। हम लगातार भारत के संपर्क में हैं।’ क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का ग्रुप है, जिसका मकसद हिंद-प्रशांत को मुक्त क्षेत्र सुनिश्चित करना है।

प्राइस ने कहा, ‘अमेरिका का भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ महत्वपूर्ण संबंध है। हमारे विचार से ये संबंध कायम हैं। जब अमेरिका की विदेश नीति की बात आती है तो यह एक का लाभ और दूसरे की हानि का विषय नहीं होता है। हमारे बीच लाभकारी और रचनात्मक संबंध हैं और ऐसे संबंधों में एक के साथ हमारे संबंधों से दूसरे की अहमियत कम नहीं होती। इसमें एक के साथ हमारे संबंध दूसरे की कीमत पर नहीं होते।