अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग:चर्च में संडे प्रेयर मीट के दौरान गोलीबारी में एक की मौत

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में रविवार दोपहर 1:26 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) एक चर्च के अंदर फायरिंग की गई। लगुना वुड्स शहर के जिनेवा प्रेस्बिटेरियन ​​​​​​चर्च में हुए इस ​हमले में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद होने की जानकारी मिली है।लगुना वुड्स के जिनेवा प्रेस्बिटेरियन ​​​​​​चर्च में रविवार को बड़ी संख्या में लोग प्रेयर मीट के लिए जमा हुए थे, उसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। 16,000 की आबादी वाला लगुना वुड्स लॉस एंजिल्स शहर से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर है।

लोगों ने हमलावर को पकड़ा, पुलिस ने हीरो कहा
चर्च में फायरिंग के तुरंत बाद प्रेयर मीट के लिए मौजूद लोगों ने ही हमलावर को पकड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ऐसे लोगों को रियल हीरो करार दिया है। साथ ही उनके साहस की तारीफ की है।

शनिवार को न्यूयॉर्क में 10 लोगों की जान गई थी
इससे पहले शनिवार को न्यूयॉर्क के बफेलो इलाके के एक सुपर मार्केट की फायरिंग में 10 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। जिन 13 लोगों को गोली मारी गई, उनमें से 11 अश्वेत थे। जिस इलाके में यह घटना हुई, वह भी एक अश्वेत बहुल इलाका है। पुलिस नस्लीय हमले के एंगल से भी जांच कर रही है। हमले के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।