भारी बारीश की वजह से जम्मू—कश्मीर के रास्ते हुए बंद,रोकी गयी अमरनाथ की यात्रा

National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। केंद्रशासित प्रदेश के कई प्रमुख सड़कें भूस्खलन की वजह से ब्लॉक हो गई हैं।भूस्खलन की घटनाओं के बाद शनिवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे और मुगल रोड पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।

वहीं, भारी बारिश की वजह से लगातार दूसरे दिन Amarnath Yatra को रोकना पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में बारिश की वजह से खराब हालात देखने को मिल रहे हैं।अधिकारियों ने बताया है कि जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे, मुगल रोड और श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (SSG) रोड समेत जम्मू-कश्मीर के प्रमुख रास्तों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है।

ये सभी रास्ते भूस्खलन की वजह से बंद हो गए हैं। सड़कों पर बिखरे पड़े मलबे और पत्थरों की वजह से सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। लोगों से आग्रह किया गया है, जब तक रास्तों से मलबा हटा नहीं दिया जाता है, तब तक इन सड़कों पर यात्रा नहीं की जाए।
भूस्खलन से बंद हुआ हाईवेरामबन के एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि रामबन में श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ ह। भूस्खलन और पत्थर गिरने की वजह से हाईवे को तब तक के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक उसे साफ नहीं कर दिया जाता है।

एसएसपी शर्मा ने कहा कि सड़क से यात्रा करने से पहले ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (TCU) से सलाह जरूर लेंं इसके बाद ही यात्रा के लिए बाहर निकलेंंअधिकारियों ने बताया है कि NH-44, मुगल रोड और एसएसजी रोड ब्लॉक हो चुका हैं उन्होंने बताया कि बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा भी दिनभर के लिए सस्पेंड कर दी गई है।
दिनों में 67000 तीर्थयात्रियों ने किया बाबा बर्फानी का दर्शनरोकी गई अमरनाथ यात्रालगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा भारी बारिश की भेंट चढ़ गईं। खराब मौसम की वजह से पहलगाम और बालटाल रूट पर दूसरे दिन यात्रा रोकनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया है कि किसी भी यात्री को खराब मौसम की वजह से आगे नहीं बढ़ने दिया गया हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद होने की वजह से तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को यात्रा पर जाने के लिए जम्मू से जाने की इजाजत नहीं दी गई है।बर्फबारी और बारिश से गिरा तापमानपिछले दो दिनों से घाटी से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में लगतार बारिश देखने को मिल रही है। इस वजह से तापमान में एकदम से गिरावट देखने को मिली है।बिगड़ता मौसम अमरनाथ यात्रियों के लिए चुनौती बन गया है।

यात्रियों से कहा जा रहा है कि वे अपने साथ रेनकोट जरूर लाएं। अमरनाथ की पवित्र गुफा के आसपास हल्की बर्फबारी की संभावना हैं। सोनमर्ग में फिलहाल तापमान 4- 5 डिग्री सेल्सियस जबकि बालटाल और पवित्र गुफा में हुई ताजा बर्फबारी के कारण तापमान 0-2 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया है।