सामान्य के साथ 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों की भी बढ़ी संचालन अवधि

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) रेलवे बोर्ड ने 31 मार्च तक चलने वाली सामान्य के साथ ही 48 (24 जोड़ी) पूजा स्पेशल ट्रेनों की भी संचालन अवधि बढ़ा दी है। यह ट्रेनें भी 30 जून तक पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के आधार पर चलाई जाएंगी। हालांकि, कुछ ट्रेनों का कोच संयोजन भी बदल जाएगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 का पालन अनिवार्य होगा।

30 जून तक चलने वाली कुछ प्रमुख स्पेशल ट्रेनें

02165-02166 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी

02031-02032 पुणे-गोरखपुर-पुणे

01079-01080 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी

03019-03020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा

02511-02512 गोरखपुर-को चुवेली-गोरखपुर

05029-05030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर

02595-02596 गोरखपुर-आनन्द विहार-गोरखपुर

05018- 05017 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर

02597-02598 गोरखपुर-सीएसटी-गोरखपुर

05048-05047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर

05050-05049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर

05052-05051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर

05027-05028 हटिया-गोरखपुर-हटिया

05022-05021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर

02587-02588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर

05097-05098 भागलपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर

02530-02529 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ

05045-05046 गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर

05009-05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर

05080-05079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर

05001-05002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर

05005-05006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर

05023-05024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर

01115-01116 पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस।

कई ट्रेनों का फेरा बढ़ा

रेलवे प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेनों को भी संचालित करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। बुधवार को गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच दो फेरा में होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो गई। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, एसी थर्ड टियर के 06 और एसी टू टियर के 02 कोच लगाए जाएंगे।

इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते बरौनी-नई दिल्ली के बीच भी चार फेरा में एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार ट्रेनों में आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

टिकट बुक होने के बाद भी गायब हो गया नाम

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में टिकट बुक होने के बाद भी दर्जनों लोगों की यात्रा नहीं हो पाई। सीट पर बैठने के बाद भी उन्हें उतरना पड़ा। मामला बोर्ड तक पहुंचा तो पता चला पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर (पीआरएस) के सर्वर में खामी के चलते इस तरह की समस्या आई है। आठ मार्च को बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस में गोरखपुर आने वाले दर्जनों यात्री उस समय परेशान हो उठे, जब कंफर्म टिकट के बाद भी सीट नहीं मिला।

चार्ट से नाम ही गायब था। वेटिंग वाले यात्रियों का टिकट कंफर्म हो गया था। जानकारों के अनुसार आठ मार्च को कोलकाता स्थित पीआरएस में आग लग जाने के चलते टिकटों की बुकिंग प्रभावित हुई थी। कुछ ट्रेनों में कुछ यात्रियों के बुक टिकट ही सर्वर से उड़ गए थे।