गिरधारी एनकांउटर केस:HC की लखनऊ खंडपीठ में हुई सुनवाई

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गिरधारी के कथित एनकाउंटर मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अथवा कमीशन गठित कर जांच की मांग वाली याचिका को मंगलवार को वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दिया है।

यह आदेश जस्टिस एआर मसूदी व जस्टिस आलोक माथुर की पीठ ने गिरधारी के भाई राकेश विश्वकर्मा की याचिका पर पारित किया। याचिका का विरोध करते हुए राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने दलील दी कि सर्वोच्च न्यायालय में भी याची के ही भाई ने एक जनहित याचिका दाखिल करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। उक्त जनहित याचिका सर्वोच्च न्यायालय में फिलहाल विचाराधीन है।

इसके बाद याची के अधिवक्ता ने याचिका को वापस लिए जाने की अनुमति देने का अनुरोध कोर्ट से किया। जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने वापस लेने के आधार पर याचिका को खारिज कर दिया है।