सभी अधिकारी जन शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें-उप मुख्यमंत्री

Lucknow UP
  • उप मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्याे, जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा
  • शासन की नीतियों तथा विकास कार्यक्रमों को अधिकारी जन-जन तक पहुॅचाना सुनिश्चित करें
  • ग्रामीण पर्यटन स्थल को विकसित करने हेतु अमृत सरोवर स्थापित कर वृक्षारोपण किया जाये-उप मुख्यमंत्री
  • शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु अभियान चलाया जाये- केशव प्रसाद मोर्य

(www.arya-tv.com) हापुड़ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रभारी मंत्री हापुड़ कपिल देव अग्रवाल एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्याे, जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। समीक्षा भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की  मंशा के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें।

उप मुख्यमंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकासपरक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्हांेने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है, तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन शत् प्रतिशत किया जायेगा। बैठक में  राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद मेरठ लोकसभा राजेन्द्र अग्रवाल,  विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, गढ़मुक्तेश्वर हरेन्द्र तेवतिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।