महानगरों में बढ़ रहा चलन :प्रैंक के नाम पर महिलाओं से हो रहा गंदा मजाक

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) दुनिया में कई तरह की शरारतें होती हैं। यदि आपने किसी मित्र को फोन किया और कहा कि आप पुलिस हैं, तो यह एक शरारतपूर्ण फोन कॉल होगी। लेकिन आज कल भारत में हर जगह खास तौर से महानगरों में prank का गंदा खेल चल रहा है जिसका हिंदी में मतलब है मजाक ।
महानगरों में बढ़ रहा चलन

सोशल मीडिया पर हर जगह प्रैंक छाया हुआ है बड़े से लेकर छोटे भी प्रैंक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है ।प्रैंक एक मजाक है ।यू तो मजाक हम किसी को खुश करने के लिए करते है लेकिन आज कल कुछ शरारती लोग प्रैंक का गलत इस्तेमाल कर रहे है । प्रैंक के नाम पर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की काफी घटनाएं सामने आ रही है । प्रैंक के नाम पर लड़कियों का हाथ पकड़ना और इधर उधर छूना ऐसे कई मामले सामने आ रहे है ।
दंडनीय अपराध है: हो सकती है लम्बी सजा

प्रैंक वीडियो के नाम पर महिलाओं को गलत तरीके से देखना या अश्लील इशारे करना IPC की धारा 354-D के तहत एक अपराध है ।
सोशल मीडिया पर प्रैंक के नाम पर अश्लील कंटेन्ट दिखाने पर ऐसे लोगो पर IPC की धारा 292 के तहत कार्यवाही की जा सकती है । प्रैंक वीडियो शूट करने के लिए पब्लिक प्लेस पर अश्लील हरकते करना जैसे चुम्बन सीन चोरी शूट करना वह भी बिना किसी को बताए करना IPC की धारा 254 के तहत दंडनीय अपराध है जिसके लिए प्रैंक शूट करने वाले को लम्बी सजा हो सकती है ।
ऐसा मजाक नही जिससे किसी को तकलीफ हो

दिल्ली मुम्बई जैसे महानगरों में कुछ शरारती लोग/youtuber अपने फायदे के लिए प्रैंक वीडियो बना कर सोशल मीडिया जैसे youtube और फेसबुक पर अपलोड कर देते है लेकिन उस वीडियो मे जिस लड़की के ऊपर ये प्रैंक वीडियो बना रहता है उसपर क्या गुजरेगी और उसे कितनी शर्मिंदगी होगी इसका उन्हें कोई अंदाजा नही होता । वीडियो वायरल होते ही उसके दोस्त भी उससे कन्नी काटने लगते है । राह चलते लोग भद्दे मजाक करने से नही चुकते । प्रैंक बनाने वालों का ये काम भी IPC की धारा 509 के तहत अपराध है ।
प्रैंक एक मजाक है तो सबसे ये गुजारिश है इसे मजाक तक ही रखे वो भी ऐसा मजाक नही जिससे किसी को तकलीफ हो और उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाए ।

(आर्य tv के लिए सोनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट)