करीब एक साल बाद चीन लौटे जैक मा:चीनी अखबार का दावा- एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी जानने दुनिया में घूमे

# ## Business

(www.arya-tv.com) अलीबाबा के फाउंडर जैक मा चीन लौट आए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि विदेशों में एक साल से अधिक समय तक रहने के बाद मा अपने देश लौटे हैं। मा, चीन के सबसे पॉपुलर एंटरप्रेन्योर में से एक है। 2021 के अंत में उन्होंने चीन छोड़ा था और उसके बाद जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों से उनकी तस्वीरें सामने आई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक मा अपने होमटाउन हांगझोऊ के युंगु स्कूल पहुंचे, जहां अलीबाबा का मुख्यालय भी है। ये स्कूल अलीबाबा की फंडिंग से चलता है। इसमें ज्यादातर बच्चे अलिबाबा के एम्प्लॉइज के हैं। सोमवार को वीचैट अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक आर्टिकल में बताया कि मा ने स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से शिक्षा को मिलने वाली चुनौतियों के बारे में बात की।

हॉन्ग कॉन्ग में दोस्तों से मिले
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक़, वो कुछ वक्त हॉन्ग कॉन्ग में भी रुके जहां वो दोस्तों से मिले। वो इंटरनेशनल आर्ट फेयर में भी गए। अखबार ने ये भी बताया है कि मा खेती की तकनीक की जानकारी लेने के लिए अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे थे लेकिन अखबार ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि वो हालिया सालों में लोगों की नजरों से दूर क्यों रहे।

टोक्यो-मेलबर्न में समय बिताया
पिछले नवंबर में फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने जैक मा के छह महीने से जापान के टोक्यो में रहने की खबर पब्लिश की थी। इसके बाद उनके ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक फैमिली के साथ समय बिताने से जुड़ी खबर आई थी। मा को स्पेन और नीदरलैंड जैसे देशों में भी देखा गया है। नीदरलैंड से उनकी एक तस्वीर सामने आई थी।

चीन में हाई-प्रोफाइल शख्सियत थे मा
टेक सेक्टर पर क्रैकडाउन के बाद अब मा की वापसी के साथ चीनी सरकार कारोबारी जगत में विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है। बिलेनियर जैक मा कभी चीन में एक हाई-प्रोफाइल शख्सियत थे, जो मीडिया को फ्रीव्हीलिंग इंटरव्यू देते थे और चमचमाते कपड़ो में कंपनी के कंपनियों के कार्यक्रमों में स्टेज पर रॉक म्यूजिक परफॉर्म करेते करते थे।