अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना घर:लॉन्च किया खुद का फैशन ब्रांड

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अक्षय कुमार जल्द अपना फैशन ब्रांड लॉन्च करने जा रहे हैं। इस ब्रांड का नाम फोर्स नाइन (Force IX) होगा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने न केवल अपने ब्रांड के बारे में बताया, बल्कि अपने घर के हाउस टूर भी कराया। ऐसा पहली बार है जब खिलाड़ी कुमार को किसी वीडियो में अपने घर में देखा जा रहा है।

पहली बार शेयर की आलीशान घर की झलक
वीडियो की शुरुआत में अक्षय कहते हैं- ‘इससे पहले मैंने कभी भी अपने घर में इंटरव्यू शूट नहीं किया है।’ जब एक्टर से सवाल किया गया कि उनके ब्रांड का नाम फोर्स नाइन क्यों है। इस पर उन्होंने कहा- सबसे बड़ा फोर्स होता है, जो पूरे ब्रह्मांड को कंट्रोल करता है। दूसरा फोर्स मदर नेचर है, तीसरा हमारा आर्म्ड फोर्स। मेरे पिता आर्म्ड फोर्स में थे और मेरा लकी नंबर 9 है। मेरा बर्थडे भी उस दिन होता है। तो मैंने दोनों को मिक्स कर दिया है। मैं इमोशन्स के साथ करना चाहता हूं, अगर तू देखेगा तो लिखा हुआ है ‘Engineered With Emotion.’ इस दौरान वीडियो में अक्षय के घर की झलक भी देखने को मिल रही है, जो कि बेहद खूबसूरत है।

अक्षय ने दिखाया अपना वॉर्डरोब कलेक्शन
ब्रांड के बारे में बताने के बाद अक्षय ने अपना वॉर्डरोब कलेक्शन दिखाते हुए कहा- मैं बहुत कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करता हूं। मेरा बस चले तो मैं रोज ट्रैक पैंट्स पहनूं, रोज हुडी पहनूं, पतली-पतली टी-शर्ट पहनूं। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहता हूं जिसमें कलर और कंफर्ट दोनों हो। जिसमें आपको अच्छा महसूस हो।’

अक्षय ने वीडियो में बताया कि उनके साथ यंग डिजाइनर्स की टीम जुड़ी हुई है, जो इसपर काम कर रही है। अगर अक्षय इसे खुद पहनेंगे तभी वो दूसरों को रिकमेंड करेंगे। ये सभी कपड़े भारत में ही बनेंगे।

फिल्म के फर्स्ट लुक की वजह से विवादों में आए अक्षय
अक्षय कुमार की अपकमिंग मराठी फिल्म वेदात मराठे वीर दौड़ सात का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। वीडियो में खिलाड़ी कुमार छत्रपति शिवाजी के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही अक्षय को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल जिस सीन में खिलाड़ी कुमार शिवाजी के गेटअप में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उस फ्रेम में एक झूमर नजर आ रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक बल्ब लगे हुए हैं। जबकि, बल्ब का आविष्कार छत्रपति शिवाजी के कार्यकाल के सालों बाद हुआ था। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि भला इतिहास से छेड़छाड़ क्यों की जा रही है।