CBI के सामने पेश नहीं होंगे Akhilesh Yadav, अवैध खनन मामले में इन सवालों के जवाब का इंतजार बढ़ा!

# ## National

(www.Arya Tv .Com) समाजावदी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. सूत्रों का दावा है कि उनके लिए आज दिल्ली पहुंचना मुश्किल है. यूपी में अवैध खनन केस में सीबीआई ने बतौर गवाह अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. अवैध खनन का ये मामला 2012 से 2016 के बीच है जब अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे और खनन महकमा उनके पास था. सीबीआई की ये पूछताछ ऐसे वक्त में होने वाली थी जब लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस इसे चुनाव से जोड़ रहे हैं.

अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने आज अखिलेश यादव को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया था. अखिलेश यादव को सीबीआई ने 160 CRPC में तहत समन भेज कर बुलाया था.ये धारा CBI को बतौर गवाह किसी को भी पूछताछ के लिए बुलाने की शक्ति देती है. आज इसी नोटिस पर अखिलेश को सीबीआई के सामने पेश होना था.

अब जबकि अखिलेश सीबीआई नहीं जाएंगे ऐसे में कुछ सवालों के जवाबों का इंतजार सीबीआई के लिए भी लंबा हो जाएगा. आइए बताते हैं वो कौन से तीन अहम सवाल हैं जिनका जवाब सीबीआई चाहती है-

-कैसे निविदा प्रक्रिया का पालन किए बगैर नए पट्टे दिए गए
-कैसे प्रक्रिया का पालन किए बिना पुराने पट्टों का नवीकरण किया गया
-कैसे अवैध खनन की इजाजत दी गई

इस मामले मे अखिलेश की गवाही इसलिए अहम है क्योंकि जब अवैध खनन हुआ तब यूपी में खनन महकमा अखिलेश यादव के पास ही था. दरअसल अवैध खनन के जिस मामले में आज सीबीआई अखिलेश से पूछताछ करनेवाली है वो पूरा मामला साल 2012 से 2016 के बीच का है. तब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे.

उस वक्त यूपी के 22 जिलों मे अवैध खनन का आरोप लगा था. अवैध खनन की शुरुआत हमीरपुर से हुई थी. मामला कोर्ट गया तो इलाहाबाद कोर्ट ने  28 जुलाई 2016 को केस दर्ज करने का आदेश दिया .कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज किया.

हमीरपुर के तत्कालीन डीएम आरोपी
हमीरपुर के तत्कालीन डीएम , जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर, प्राइवेट और अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया .आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 379, 384, 420, 511, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 13(1), (d) लगाई गई.

सीबीआई ने केस दर्ज किया तो मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ी.  सीबीआई ने 12 जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी कानपुर,लखनऊ,हमीरपुर,जालौनऔर नोएडा में हुई थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई को काफी मात्रा में कैश और गोल्ड मिला था. उसके बाद जांच आगे बढ़ती रही. अब सीबीआई की जांच की आंच अखिलेश तक पहुंच गई है

हालांकि सपा ने दावा किया है कि यह पार्टी को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. वहीं कांग्रेस कह रही है कि अखिलेश इंडिया अलायंस का मजबूत हिस्सा हैं और हम उनके साथ हैं. फिलहाल इन राजनीतिक बयानों के बीच आज अखिलेश सीबीआई के सामने होंगे और अखिलेश के सामने होंगे सीबीआई के सवाल.देखना होगा की सीबीआई के सवालों का अखिलेश क्या जवाब देते हैं और अवैध खनन घोटाले में खुद को कैसे पाक-साफ बताते हैं.