अखिलेश यादव के करीबी पर बढ़ा जेल जाने का खतरा, सपा प्रमुख को बताया था ‘धरती का भगवान’, महिला से जुड़ा है मामला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) प्रयागराज. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रयागराज पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज दो मुकदमों में इलाहाबाद सेशन कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इसके बाद मनीष को अब कोर्ट में सरेंडर करना होगा. सरेंडर नहीं करने पर अदालत वारंट जारी करेगी. ऐसे में पुलिस मनीष जगन को गिरफ्तार कर सकती है.

अखिलेश यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के ट्विटर एडमिन मनीष जगन अग्रवाल पर जेल जाने का खतरा बढ़ गया है. 18 अगस्त को मिली शिकायत में पुलिस ने मनीष के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी. वहीं 23 अगस्त को मिली शिकायत में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की थी. दोनों मामलों में अब चार्जशीट दाखिल की गई है.

सपा से निष्कासित महिला नेता ने की थी एफआईआर
मुकदमे दर्ज होने के बाद से मनीष जगन लगातार फरार चल रहा है. प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की थी. कर्नलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने दोनों मुकदमों में जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. सपा से निष्कासित महिला नेत्री डॉ० ऋचा सिंह ने मनीष के खिलाफ प्रयागराज के शिवकुटी थाने में दोनों एफआईआर दर्ज कराई थी. इनमें ऋचा सिंह का सीधे तौर पर नाम लिए बिना उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां करने का आरोप था. आरोप है कि मनीष ने ऋचा सिंह को सूर्पनखा, आइटम और कूड़ा कचरा कहा था.

इस वजह से सपा से की गई थीं निष्कासित
समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करने की वजह से फरवरी महीने में ऋचा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ऋचा सिंह समाजवादी पार्टी में प्रवक्ता रह चुकी हैं. वह प्रयागराज की शहर पश्चिम सीट से दो बार सपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके अलावा इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ की अध्यक्ष भी रही हैं.

अखिलेश यादव को बताया भगवान
मनीष जगन अग्रवाल को जनवरी महीने में विवादित ट्वीट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे छुड़ाने के लिए अखिलेश यादव डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे. जहां उनकी पुलिस वालों से झड़प भी हुई थी. मनीष जगन को अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है. सपा का ट्विटर हैंडल मनीष ही संचालित करता है. उसने अपनी एक्स प्रोफाइल में अखिलेश यादव को अपने लिए धरती का साक्षात भगवान बताया है.