अखिलेश का बीजेपी सरकार पर निशाना,बोले— एयरपोर्ट के लिए दी थी जगह कही नही लिया गया नाम

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) मुरादाबाद की सपा कार्यशाला में शामिल होने के लिए निजी विमान से बरेली एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर निशाना साधना नहीं भूले। बुधवार को बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे अखिलेश यादव याद दिला गए कि एयरपोर्ट के लिए अपने शासन काल में जमीन का पहला टुकड़ा और 53 करोड़ रुपये उन्होंने ही आवंटित किए थे। बसपा मुखिया मायावती ने बरेली एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था।

उन्हें टीस इस बात की है कि भाजपा ने एयरपोर्ट शुरू जरूर करवा दिया, लेकिन उनका कहीं नाम तक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद-रामपुर के बीच नेताजी के समय में बने एयरपोर्ट से अभी तक फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। कुशीनगर, चित्रकूट, मेरठ जैसे कई उदाहरण पड़े है। सपा के गढ़ में बने सैफई, आजमगढ़ एयरपोर्ट शुरू नहीं किए गए। पता नहीं क्या नाराजगी है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ऐसा एक भी एयरपोर्ट बताए जो जीरो से तैयार हुआ हो। उन्होंने कहा कि सपा के समय ओवरब्रिज, अस्पताल और एयरपोर्ट पर आज भाजपा नेता सेल्फी खिचवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम दूसरे के कामों पर सेल्फी तो न लें। उन्होंने बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू कराने की भी मांग की।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और सिलिंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है। तीन किसान बिल का क्या होगा। बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन इसपर कोई बात नहीं करता।

जो मुनाफा सरकार कमा रही है। वो जा कहां आ रहा है। आय दोगुनी कब होगी। व्यापारी से पूछिए कि जीएसटी में कितना उलझा हुआ है। विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी। वोट देने के लिए जनता इंतजार कर रही है।