बॉलीवुड अभिनेत्री के पक्ष में खड़ा हुआ अखाड़ा परिषद, कहा- कंगना के रुख से उद्धव सरकार की नींद उड़ी

National

(www.arya-tv.com)अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में अभिनेत्री कंगना रनोट के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी की ओर से की गई तोड़फोड़ पर सख्त एतराज जताया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत आनन्द गिरी ने कहा कि वीरबाला कंगना ने बॉलीवुड माफियाओं और ड्रग्स रैकेट से जुड़े माफियाओं का राजफाश करके दिलेरी का काम किया है।

महंत आनन्द गिरी ने कहा कि कंगना ने खुलकर जो आवाज उठाई है उससे नशे और भ्रष्टाचार में डूबा बॉलीवुड का एक विशेष तबका डरा हुआ है। वहा की सरकार भी डरी हुई है। इसीलिए देश की बेटी कंगना के साथ ऐसी हरकत की गई है।

महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सच की आवाज को दबाने के लिए उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना के कार्यालय पर बुलडोजर चलवाया है और बदले की कार्रवाई की है। अखाड़ा परिषद इसका विरोध करता है। महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की कार्यालय पर बुलडोजर चलवा कर गलत किया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बहादुर कंगना महाराष्ट्र सरकार की इस कार्रवाई का डटकर मुकाबला करेंगी। पूरा देश बहादुर बेटी के साथ है।