Air India की 69 साल बाद घर वापसी, आज फिर टाटा ग्रुप की हो जाएगी विमानन कंपनी

# ## Business

(www.arya-tv.com) विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की 69 साल बाद घर वापसी हो रही है। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया की कमान आज टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अधिग्रहण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

सरकार ने एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा लगाई गई बोली को पिछले साल आठ अक्टूबर को मंजूरी दी थी। टाटा ग्रुप ने सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। दूसरे नंबर पर स्पाइसजेट के अजय सिंह का कंसोर्टियम रहा था, जिसने 12,906 करोड़ के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 15,300 करोड़ की बोली लगाई थी।

वहीं दो अन्य संगठनों ने प्रत्येक उड़ान से पहले केबिन क्रू के सदस्यों का बीएमआइ (बॉडी मास इंडेक्स) मापने को लेकर कंपनी के 20 जनवरी के आदेश का विरोध किया है। एयर इंडिया कर्मचारी संघ (एआइईयू) और ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (एआइसीसीए) ने सोमवार को पत्र लिखकर आदेश को अमानवीय और विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन बताया है। वजन (किलोग्राम में) को ऊंचाई (मीटर में) से भाग देकर बीएमआइ इंडेक्स निकाला जाता है। बीएमआइ इंडेक्स ज्यादा होने का मतलब अमूमन व्यक्ति का मानक से अधिक मोटा होना है।

एयर इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों पर (31 अगस्त, 2021 तक) 61,562 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है। इसमें से 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज टाटा के हिस्से में जाएगा, 46,262 करोड़ रुपये का कर्ज एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआइएएचएल) को ट्रांसफर होगा।

एयर इंडिया में कुल 12,085 कर्मचारी हैं, इनमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी और 4,001 ठेके वाले कर्मचारी हैं। कुल 5,000 कर्मचारी अगले पांच वर्षो में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 1,434 कर्मचारी एयर इंडिया एक्सप्रेस में हैं।