नए साल 2021 में आगरा होगा कोरोना मुक्‍त, 2020 में मिला था पहला केस

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) नए साल 2021 का आज पहला दिन है। 2020 में मार्च के महीने में देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला केस आगरा में ही रिपोर्ट हुआ था। तब से लेकर अब तक सैकड़ों परिवारों ने अपने प्रियजन इस वायरस के चलते हमेशा के लिए खो दिए। यह दर्द उन्‍हें जिंदगीभर की टीस दे गया।

एक उम्‍मीद है कि नए साल में आगरा कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्‍त होगा। हालांकि अभी वैक्‍सीन नहीं आई है लेकिन नए केसों में जिस तरह से लगातार गिरावट दर्ज हो रही है, वही राहत भरी बात है।

गुरुवार को दिनभर में मात्र 10 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इससे पहले बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 10236 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 170 हो चुकी है। एक्टिव केस घटकर 162 हो गए हैं।

आगरा में अब तक कुल 9904 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 431353 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 429113 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 96.76 फीसद पर आ चुकी है।