आगरा: तहसील में लगी विशेष चिकित्सा शिविर जांच में एस​डीएम निकले कोरोना पॉजिटिव

Agra Zone Health /Sanitation UP

आगरा।(www.arya-tv.com) शनिवार को बंदी के दिन बाह तहसील में विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया, जहां पर एसडीएम सहित अन्य सभी अफसरों और कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया। रैपिड एंटीजन टेस्ट में एसडीएम बाह अब्दुल बासित कोरोना वायरस से संक्रमित निकले।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीतेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एसडीएम के कोविड-19 निकलने के बाद पूरी तहसील को सैनिटाइज कराया जा रहा है। एसडीएम के कोविड-19 मिलने से उनके अधीनस्थ और मिलने वालों में खलबली मची हुई है।

जैसे ही लोगों को पता चला कि एसडीएम कोविड-19 है कई लोगों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। ताजनगरी में CoronaVirus संक्रमण फिलहाल मध्‍यम रफ्तार में है। 14 अगस्‍त के बाद ही बात करें तो सिर्फ एक ही दिन नए मामले 30 से ऊपर निकले हैं, अन्‍यथा हर दिन अब 20 से 30 के बीच नए रोगी सामने आ रहे हैं।

वहीं शुक्रवार को हरीपर्वत क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत हो गई। उन्‍हें पहले से टीबी की बीमारी थी। बाद में कोरोना संक्रमण लगा। अब आगरा में कोरोना से कुल मृतक संख्‍या 105 हो गई है। वहीं दिनभर में 24 नए केस सामने आए हैं।

इससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2445 हो चुकी है। गुरुवार शाम तक 26 नए केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल एक्टिव केस 271 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2069 है। शुक्रवार तक 92,013 लोगों की हो चुकी है।

ठीक होने वाले लोगों की दर बढकर 84.62 फीसद हो गई है। नए कोरोना केसेज को देखते हुए एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 155 है। कोरोना संक्रमित टीबी मरीज की मौत हो गई, शुक्रवार को एक ही परिवार के कई सदस्यों के साथ ही कोरोना के 24 नए केस आए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 2445 पहुंच गई है। हरीपर्वत क्षेत्र के 63 साल के टीबी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती किया गया। यहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई, उनका इलाज चल रहा था। मरीज को अचानक से कफ के साथ खून आया और मौत हो गई।

इस तरह कोरोना संक्रमित 105 मरीजों की मौत हो चुकी है। न्यू पीएचसी, गांधी नगर पर तैनात 28 साल की महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। कर्मयोगी कमला नगर के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है, इसमें 36 साल युवक, उनकी 35 साल की पत्नी और 68 साल की मां कोरोना संक्रमित हैं।

10 साल बालक, 52 साल के प्रेमानंद कुंज कमला नगर, 43 साल के ट्रांस यमुना कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी के 40, 44, 14, 10, 25, 16 और 29 साल के मरीज, 63 साल के जगजीत नगर, 58 साल की ट्रांस यमुना कॉलोनी, 20 साल के खेरिया, 22 साल के बसई कलाख् 33 साल के चर्च गेट घटिया, 54 साल के शांति नगर कमला नगर, 32 साल के वेस्ट अर्जुन नगर, 25 साल के शास्त्रीपुरम, 35, 22 साल के पिनाहट के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 271 मरीजों का चल रहा इलाज कोरोना संक्रमित 2069 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 271 मरीज भर्ती हैं, इनका इलाज चल रहा है।