आगरा पुलिस ने पकड़े इतने मोबाइल की भर गई टेबल! पहली बार एक साथ बरामद किए गए चोरी हुए 400 फोन

Agra Zone

(www.arya-tv.com)पुलिस ने सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. आगरा पुलिस और सर्विलांस की मेहनत से आगरा में पिछले 3 महीने से खोए हुए लगभग 400 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह उन लोगों के फोन थे जिनके मोबाइल फोन या तो चोरी हुए थे या खो गए थे. इन सभी मोबाइलों की कीमत 76 लeख रुपए आंकी जा रही है. आगरा पुलिस लाइन कमिश्नरेट सभागार में एडीसीपी सिटी सूरज राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोबाइल का वितरण किया.

इतने मोबाइल कि भर गई टेबल 
पुलिस के द्वारा पहली बार एक साथ खोए या चोरी हुए 400 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं .इन मोबाइल फोन को खोजने में सर्विलांस टीम का बेहद सराहनीय काम किया है. वीवो, ओप्पो ,सैमसंग, वनप्लस जैसी दर्जनों अन्य कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. मोबाइल फोन की इतनी अधिक संख्या थी की टेबल भर गई .जिन लोगों के मोबाइल फोन मिले उनके चेहरे खिले हुए थे.

मोबाइल से कंपटीशन एग्जाम की करता था तैयारी
जिन लोगों के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, उनमें से बहुत से लोग ऐसे थे जिन्हें मोबाइल फोन मिलाने की उम्मीद ही नहीं थी. खंदारी के रहने वाले प्रशांत कुमार आरबीएस कॉलेज से पढ़ाई कर रहे हैं. साथ में वो कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. मोबाइल फोन से उन्होंने कई कोचिंग का सब्सक्रिप्शन ले रखा था. जिसे ऑनलाइन पढ़ाई करते थे. मोबाइल चोरी होने से उनकी पढ़ाई रुक गई. लेकिन आगरा पुलिस ने जब मोबाइल फोन लौटाए तो चेहरे पर खुशी लौट आई.