आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया की भतीजी का घर जलाया, एक शख्स हिरासत में

UP

( Arya News Lucknow : Kaushal )

आगरा  में एक परिवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा जलाकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है ।लेकिन अराजक तत्वों का यह प्रयास असफल रहा है आग लगने से परिवार के किसी भी सदस्यों को कोई हानि नही हुई है लेकिन उनका घर जल कर राख हो गया है।

गौरतलब है कि सांसद और एससी-एसटी आयोग के चेयरपर्सन रामशंकर कठेरिया की भतीजी के परिवार को गुरुवार के दिन जलाकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना में वह और उनका पूरा परिवार तो बच गया लेकिन उनका घर राख हो गया। कठेरिया की भतीजी मामूली रूप से घायल हुई हैं। उन्हें और उनके एक साल के बेटे को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।

बताया गया है कि घटना सिकंदरा पुलिस के अंतर्गत आने वाले आवास विकास कॉलोनी इलाके के सेक्टर 11 में रात करीब 1.20 बजे हुई। उमा कठेरिया, उनके पति कमल, सास पुष्पा और ससुर बैजनाथ घर के अंदर ही थे। जानकारी के मुताबिक कमल से बिजनेस को लेकर विवाद के कारण  एक शख्स ने घर को आग लगा दी। पूरा घर जलकर राख हो गया लेकिन फायर ब्रिगेड, पुलिस और पड़ोसियों की तत्परता से सभी लोगों को बचा लिया। उमा और उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया  गया।

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये गए शख्स पूछताछ की जा रही उसने यह सब कैसे और क्यों किया. साथ ही पुलिस ने बताया है कि औपचारिक शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। वहीं, रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि उनके रिश्तेदारों की हत्या करने के लिए दुस्साहसी और आपराधिक हमला किया गया है। उन्होंने पुलिस से गहन जांच करने को कहा।