आगरा में नकली शैम्पू बनाने वाले गोदाम में छापा, ब्रांडेड कंपनी के नाम से करते थे सप्लाई

# ##

(www.arya-tv.com) आगरा पुलिस ने नकली शैम्पू के जखीरा को बरामद किया है. एक मकान में ब्रांडेड नकली शैम्पू बनाने का काम जोरों से चल रहा था जिस पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ब्रांडेड तैयार नकली शैम्पू को बरामद किया है. इसके साथ ही खाली सीसी भी बरामद की है. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही शैम्पू बनाने वाले उपकरण भी मकान में से बरामद हुए हैं. इसके साथ ही इस काम में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के चंदन नगर में एक मकान में ब्रांडेड कंपनियों के नकली शैम्पू बनाने का काम चल रहा था. यह शैम्पू केमिकल के जरिए तैयार किया जा रहा था और ब्रांडेड कंपनियों की शीशी में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था. बड़े पैमाने पर नकली शैम्पू की खपत आम बाजार में की जा रही थी जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. नकली शैम्पू बनाने वाले अभियुक्त कबाड़ में से खाली शैम्पू की सीसी लेते थे और उसमें नकली शैम्पू भरकर ब्रांडेड कंपनी का लेवल लगाकर बाजार में उतार देते थे. धड़ल्ले से बाजार में नकली शैम्पू को बेचा जा रहा था.

कबाड़ से खरीदते थे शैम्पू की खाली शीशी
नकली शैम्पू बनाने वाले अभियुक्त बड़ी चालाकी से कबाड़ के गोदाम से ब्रांडेड कंपनियों की शैम्पू की खाली शीशी खरीदते थे और उसे साफ कर नामी कंपनी का लेवल लगाकर नकली शैम्पू भर देते थे. एक मकान में यह काम जोरों से चल रहा था. पुलिस ने मौके से नामी कंपनियों की पैक हुई नकली शैम्पू की करीब 1500 सीसी बरामद की है इसके साथ ही नकली शैम्पू बनाने वाले उपकरण और खाली शीशी बरामद की है.  नकली शैम्पू बनाने वाले अभियुक्त केमिकल के जरिए शैम्पू को तैयार कर रहे थे और ब्रांडेड कंपनियों की शीशी में भरकर बाजार में बेच रहे थे.

नकली शैम्पू बनाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के चंदन नगर में एक मकान में नकली शैम्पू बनाने का काम चल रहा था जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शैम्पू को बरामद किया है जो ब्रांडेड कंपनियों की शीशी में पैक हुआ रखा था और जिसे आने वाले दिनों में बाजार में भेजा जाना था. पुलिस के छापे में खुलासा हुआ कि यह लोग नामी ब्रांडेड कंपनियों के नकली शैम्पू को तैयार कर बाजार में बेच रहे थे. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है, इसके साथ ही इस काम में और कितने लोग शामिल हैं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही शैम्पू बनाने वाले उपकरण भी मकान में से बरामद हुए हैं.