आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक हादसे में हो गया. आगरा दिल्ली हाईवे पर बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार असंतुलन खोने से गिर गए और वाहन की चपेट में आने से दोनों लोगों की मौके पर ही मौत गई. इस हादसे के कारण हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर खुलवाया.
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार पिता पुत्र जा रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते हादसा हो गया. तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे हाईवे पर जाम लग गया.