नए कृषि कानून के खिलाफ कि​सानों का आंदोलन जारी, आठ दिसंबर को भारत बंद का किया ऐलान

Meerut Zone

मेरठ(www.arya-tv.com) केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों का आंदोलन दिल्ली में जारी है। यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन के साथ डटा हुआ है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों व कार्यकर्ताओं ने यूपी पिछले कई दिनों से यूपी गेट पर डेरा डाल रखा है।

कृषि कानून के विरोध में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से किसान संगठनों की कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन सभी वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता विफल होने व मांग न मानने पर किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि वह किसी भी हालत में किसानों की लड़ाई पूरी तरह से लड़ेंगे। आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ईकडी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के निर्देशानुसार, मेरठ में व्यापारियों को आठ दिसंबर को भारत बंद के तहत अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है।

यूपी गेट पर सभी किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही संगठन के कार्यकर्ता बाजारों में जाकर व्यापारियों को दुकानें बंद करने के लिए निवेदन करेंगे।

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अपने-अपने आई कार्ड लाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से संगठन ने कमर कस ली है।