85 दिन बाद कान्हा नेशनल पार्क के गेट खुले, 76 पर्यटकों ने लिया टाइगर सफारी का लुत्फ

Environment

(www.arya-tv.com) देश के सर्वाधिक लोकप्रिय टाइगर रिजर्व में से एक कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के गेट आज से पर्यटकों के लिए खुल गए। पहले दिन 76 पर्यटक सफारी का लुत्फ लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया। गाइडलाइन के अनुसार, पर्यटक, कर्मचारी, गाइड और वाहन चालकों ने मास्क के साथ थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा के सभी इंतजामों के बाद पार्क में प्रवेश किया।

आमतौर पर कान्हा टाइगर सफारी में पर्यटकों को बाघ देखने के लिए कई दिन रुकना पड़ता है, लेकिन 85 दिन बाद खुले पार्क में भ्रमण करने निकले पर्यटकों को पहले ही दिन बाघ के दर्शन नसीब हुए। कान्हा के सबसे प्रसिद्ध बाघों में से एक ‘उमरापानी’ नर बाघ पर्यटकों को नजरआया।

ऑनलाइन टिकट लेकर पहुंचे पर्यटक 
कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च को कान्हा नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया है। सफारी के लिए ऑनलाइन टिकिट सुविधा पहले की तरह बहाल कर दी गई है। आज केवल 100 सैलानियों ने ही यहां बुकिंग करवाई, जबकि आम दिनों में यहां औसत 600 सैलानी रोज पहुंचते हैं।