नेपाल से जीत के बाद पाक टीम की तीन बड़ी कमजोरियां आई सामने, कल भारत की जीत हो सकती है पक्की

Game

(www.arya-tv.com) एशिया कप 2023 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में शनिवार यानी दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप ए के इस मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं। भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार 50 ओवर की क्रिकेट में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

तब से काफी चीजें बदल गई हैं और इसी वजह से मैच फैंस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया है। हालांकि अभी भी उनकी कई कमजोरियां हैं। अगर टीम इंडिया उसपर वार करती है तो जीत मिलना लगभग तय हो जाएगा।

पाकिस्तान का 5वां बॉलर

पाकिस्तान टीम मोहम्मद नवाज को 5वें गेंदबाज के रूप में टीम में रखती है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उनकी वजह से ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली थी। वह पाकिस्तान की गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी हैं। भारत को नवाज पर ही अटैक करना होगा। पाकिस्तान के पास छठे गेंदबाज के रूप में इफ्तिखार अहमद का विकल्प है। यानी अगर टीम इंडिया 5वें गेंदबाज पर अटैक करती है तो पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।

मध्यक्रम की बल्लेबाजी कमजोर

इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ तूफानी शतक ठोका था लेकिन क्वालिटी गेंदबाजी के सामना पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर टेस्ट होना बाकी है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में शुरुआती विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज जूझने लगते थे। मोहम्मद रिजवान वनडे में टी20 जैसे खेल नहीं दिखा पा रहे हैं। आघा सलमान भी छाप नहीं छड़ पाए हैं। भारत अगर शुरुआती विकेट जल्दी ले लेता है तो पाकिस्तान की बैटिंग एक्सपोज हो सकती है।

दबाव में बिखरना स्वभाव

पाकिस्तान टीम के पास हमेशा से रहा है कि वह दबाव में बिखर जाती है। सबसे ज्यादा गलतियां उनके फील्डर करते हैं। आसान से आसान कैच गिरा देते हैं। गलत थ्रो करके रन आउट उन्हें रन आउट का मौका गंवाते देखा गया है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी ओवर में पाक टीम दबाव नहीं झेल पाई थी। भारतीय टीम मुकाबले की शुरुआत में ही प्रेशर बना देती है तो पाकिस्तान के लिए बचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी।