लव जिहाद के आरोपित के बाद साजिशकर्ता को भी पुलिस ने भेजा जेल, ये है मामला

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) धर्म छिपाकर युवती से शादी करने के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित को जेल भेज चुकी है। पुलिस ने साजिशकर्ता रहमान निवासी लकुड़ी थाना गोला को भी गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र की एक युवती ने पड़ोस के गांव के मैनुद्दीन पर आरोप लगाया है कि उसने धर्म छिपाकर करके उससे विवाह किया। बाद में वह उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने मैनुद्दीन के अलावा एक युवक को साजिश करने का भी आरोप लगाया था।

पुलिस ने मैनुद्दीन सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 व 323, 504, 506, 419, 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। छानबीन के दौरान पता चला कि मैनुद्दीन के मामा के पुत्र रहमान अली ने इसकी साजिश रची थी।

एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी निवासी सतेंद्र सिंह ने 1076 पर फोन करके शिकायत की कि गगहा थाना पुलिस बाइक चोरी का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है। सत्येंद्र ने बताया कि दिसंबर माह में वह कुछ काम से गगहा थाने के हरपुर गांव गए थे। वहां उनकी बाइक चोरी हो गई। घटना के अगले दिन उसने थाने में इसकी तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया।

हत्या के तीन आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल

उधर, चौरी-चौरा पुलिस ने चौरी के टोला बदुरहिया निवासिनी किरन देवी की हत्या के आरोप में उसके पति सतीश चंद्र कन्नौजिया, जेठ दीना व सासं सरस्तवी देवी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। मृतका के भाई पिंटू कुमार निवासी ग्राम मदरापाली भरतराय थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया ने आरोप लगाया था कि किरन के पति, सास, जेठ, जेठानी ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति, सास व जेठ को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को जेल भी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि पोस्टमार्टम में भी गला दबाने की पुष्टि हुई है। जेठानी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।