Corona Vaccination करवाने के बाद इन बातों पर दे विशेष ध्यान

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में वैक्सीन तो आ गयी है लेकिन बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण  होना अभी बाकी है. हालांकि लोगों के ज़हन में जहां ये सवाल बने हुए हैं, कि क्या यह वैक्सीन इस घातक वायरस के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान कर सकती है?

तो वहीं जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है उनके मन में भी इस बात को लेकर बहुत सारे भ्रम हैं, कि वैक्सीन लगने के बाद वो पहले की तरह ही ज़िंदगी जी सकते हैं या नहीं ?

क्या वो अपने प्रियजनों से पहले की तरह मिल सकते हैं, बिना मास्क के घर से बाहर जा सकते हैं, देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं? टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार लोगों के इन्हीं भ्रम को दूर करने के लिए सीसीडी यानी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा नए दिशा-निर्देश  जारी किए गए हैं.

जिनको आपको भी जानना चाहिए. कोविड वैक्सीन कोरोना वायरस से आपको पूरी तरह से सुरक्षित रख सकेगी या नहीं, इसकी जांच होना अभी बाकी है. पिछले दिनों वैक्सीन लगवाने के बाद कई तरह के साइड इफेक्ट्स और रिएक्शन्स सामने आने पर, इस बात पर अभी और आश्वस्त होने की ज़रूरत है, कि ये वैक्सीन कितनी प्रभावशाली है.

हालांकि ये वैक्सीन लगवाने के बाद इस बात पर भरोसा किया जा सकता है कि दुनिया सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ रही है, क्योंकि जिन लोगों को वैक्सीन लगाई गयी उनमें साइड इफेक्ट्स और रिएक्शंस के जो मामले सामने आये वो बहुत कम ही थे.