बरेली (www.arya-tv.com) डॉयल-112 के रेस्पॉन्स टाइम में रेंज में नंबर एक होने के बाद बरेली पुलिस ने एक और उपलब्धि हासिल की है। अब एक्सीडेंट डाटा फीडिंग (आइआरएडी) में बरेली काे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। प्रदेश स्तर पर एसपी ट्रैफिक एवं प्रभारी एसपी सिटी राम मोहन सिंह के नेतृत्व को सराहा गया है।
इस बारे में बात करने पर प्रभारी एसपी सिटी राम मोहन सिंह ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए बीते माह से इंटीग्रेडेट एक्सीडेंट डाटाबेस (आइआरएडी) यानी एक्सीडेंट डाटा फीडिंग का कार्य शुरू प्रदेश स्तर पर शुरू कराया गया है। इस डाटाबेस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों व हादसे का कारण जानना है। अभी तक हमारे पास ऐसा कोई डाटाबेस नहीं था
जिससे हम यह जान सकें कि सड़क दुर्घटना का कारण क्या था। लिहाजा, इसके जरिए डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। डाटाबेस का अध्ययन किया जाएगा। रिपोर्ट भारत सरकार को जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर सड़क सुधार समेत वह तमाम कदम उठाए जाएंगे जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। सड़क हादसे में बढ़ती मृत्युदर को रोका जा सके।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को बारादरी व बहेड़ी थाने में महिला रिपोर्टिंग चौकी का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही परिक्षेत्रीय साइबर थाने में महिला हेल्प-डेस्क का भी शुभारंभ हुआ। परिक्षेत्रीय साइबर थाने में बनाई गई यह हेल्प-डेस्क महिला साइबर अपराध से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी। रिपोर्टिंग चौकी में जहां एक महिला दारोगा, दो हेड कांस्टेबल पुरूष, दो कांस्टेबल पुरूष, दो कांस्टेबल महिला की तैनाती की गई है वहीं, हेल्प-डेस्क में एक महिला दारोगा व दो कांस्टेबल की तैनाती की गई है।