पीएम मोदी ने अफगानिस्तान को यह देने के बाद, करने लगा भारत का आभार प्रकट

# ## International

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को वर्चुअल समिट में हिस्सा लिया और बातचीत की। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत से दिए जाने वाले कोविड-19 वैक्सीन के लिए आभार प्रकट किया और इसे अनमोल तोहफा बताया इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज हम भारत और अफगानिस्तान दोस्ती की लंबी राह में एक और मील का पत्थर रखने जा रहे हैं।

भारत और अफगानिस्तान सिर्फ जियोग्राफी से ही नहीं बल्कि हमारे इतिहास और हमारे संस्कृति भी आपस में जुड़े रहे हैं और एक दूसरे को प्रभावित करते रहे हैं।

इस वार्ता से पहले संभावना जताई गई है कि शहतूत डैम पर समझौते को लेकर दोनों देशों के प्रमुख आपस में चर्चा करेंगे। इस डैम से काबुल के 20 लाख लोगों को पीने के लिए साफ पानी की सुविधा मिलेगी और वे इसकी मदद से खेत में सिंचाई का काम भी आसानी से कर सकेंगे। इस डैम का निर्माण काबुल की नदी पर किया जाएगा जो अफगानिस्तान की पांच नदियों में से एक है।

शहतूत डैम के अलावा भारत ने अफगानिस्तान में 80 मिलियन डॉलर की लागत वाले प्रोजेक्ट के निर्माण का वादा किया है। शहतूत डैम के अलावा भारत  ने अफगानिस्तान में 80 मिलियन डॉलर की लागत वाले प्रोजेक्ट के निर्माण का वादा किया है।

युद्धग्रस्त देश में करीब 150 प्रोजेक्ट के निर्माण का ऐलान भारत ने किया है। वर्ष 2020 के नवंबर में जेनेवा डोनर्स कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस जयशंकर  ने यह घोषणा की थी कि काबुल नदी पर भारत शहतूत डैम का निर्माण करेगा। उन्होंने यह भी बताया था कि दोनों देशों ने इसपर बात भी की है।