OLX पर एड देखकर मोबाइल खरीदने के बहाने करते थे लूट, पुलिस ने एड देकर ही पकड़ा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में पुलिस ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए उनके ही जाल में फंसाया। ओएलएक्स पर एड देखकर मोबाइल लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने ओएलएक्स पर एड देकर फंसाया। लुटेरे मोबाइल लूटने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों ने दो लोगों के साथ इसी तरह लूट की थी।

एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि पिछल दिनों थाना नाई की मंडी में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें वादी ने बताया था कि उसने मोबाइल बेचने का ओएलएक्स पर एड दिया था। एड देखकर उनके पास फोन आया था। उसे पंचकुइयां पर बुलाय गया था। जैसे ही उसने बाइक सवारों को फोन दिखाया वो उसे लेकर भाग गए थे। ऐसा ही एक मामला न्यू आगरा कें दर्ज हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों से बात की तो उनकी जानकारी पर घटना को बुलेट सवार बदमाशों द्वारा कारित करना पाया गया। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

इनके साथ हुई थी लूट

थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत कौशलपुर निवासी श्याम सिंह ने बताया कि उनके बेटे आरिन सिंह को अपना आईफोन-12 बेचना था। इसके लिए उसने 28 अगस्त को OLX वेबसाइट पर पोस्ट डाली। पोस्ट डालने के बाद उसके पास अगले दिन एक फोन आया। युवक ने कहा कि वो आईफोन खरीदना चाहता है। फोन देखने के लिए उसे जयराम मार्बल्स के पास बुलाया। उनका बेटा फोन लेकर पहुंच गया।

तभी काली बुलेट बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने फोन देखने के लिए अपने हाथ में लिया और उससे बात करने लगे। बात करते-करते वो फोन लेकर फरार हो गए। बेटे ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वो हाथ नहीं आए। उनकी बाइक पर भी नंबर नहीं थे। दोनों बदमाश वहां लगे CCTV में कैद हो गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों का सुराग लगा है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी होगी।