राम पैड़ी नहर में बाईक से स्टंट : आरोपी गिरफ्तार: श्रद्धालुओं का जीवन संकट में डालने पर कार्रवाई

# ## UP

(www.arya-tv.com)  राम की पैड़ी की नहर में बाईक स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैl आरोपी के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में पैड़ी की जल धारा में खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाने, स्नान कर रहें श्रद्धालुओं का जीवन संकट में डालने का की कार्रवाई की गई हैl

अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी

पुलिस ने आरोपी युवक पर भय का माहौल पैदा करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराएं दर्ज किया हैl गिरफ्तार अभियुक्त विवेक यादव उम्र करीब 21 वर्ष पुत्र रामजन्म यादव अयोध्या जिले के गांव मथुरा का पुरवा थाना महराजगंज का रहने वाला हैlउसे बीती रात पकड़ा गया हैl

5 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को मिला वीडियो

5 जुलाई को को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले एक वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने धारा 505 (2)/336 भा0द0वि0 व 7 CLA Act. का मुकदमा दर्ज कर लिया थाlइसके बाद सीओ अयोध्या डाक्टर राजेश तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी प्रशांत वर्मा ने दी थीlएसएसपी ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी जांच शुरू करा दीl​​​

सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आ रहे थे

राम की पैड़ी में पानी के भीतर बाईक से स्टंट करने वाले युवक की बाईक प आठ हजार का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। वीडियो को देखने के बाद सोशल साईट पर काफी कमेंट आ रहे थे।सीओं अयोध्या डाक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी हो गयी है।

पुलिस की सख्ती पर महंतों ने संतोष जताया

बताते चले कि राम की पैड़ी की नहर में बाईक स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद अयोध्या के संत व भक्तों के समूहों में नाराजगी थीlसभी ने पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की थीl अब पुलिस की कार्यवाही पर श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख व विक्रमादित्य महोत्सव समिति के अध्यक्ष स्वामी राजकुमार दास, हनुमत निवास के महंत मिथिलेशनंदनी शरण ने संतोष जताया हैl उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्ती से अराजक तत्वों का मनोबल टूटेगा और आम लोग राहत महसूस कर रहे हैंl