मेरठ में पुलिस व गोतस्कर की मुठभेड़:एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो फरार

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में सोमवार रात पुलिस और एसओजी की टीम की बदमाशों के मुठभेड़ हो गई। टीम ने तीन गो तस्करों को पकड़ा है। इसमें से एक के पैर में गोली लगी है, जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। ये मुठभेड़ परतापुर स्थित चंदसारा गांव के पास हुई है।

पुलिस का कहना है कि सबसे पहले बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोतस्कर इमामुद्दीन के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गोवंश कटान और तस्करी में लिप्त थे तीनों
सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पहले चंद्रसारा गांव में गोवंश के अवशेष मिले थे। पुलिस जांच में सामने आया कि इमामुद्दीन पुत्र जबरद्दीन निवासी जई भावनपुर व उसके साथियों ने गोवंश का कटान किया था। सोमवार देर रात इमामुद्दीन अपने साथी दानिश अल्वी और इमरान मुल्ला के साथ कटान करने के लिए जा रहा था।

सीओ ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को जंगल में घेर लिया। खुद को घिरते देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। हालांकि बदमाशों की गोली पुलिसकर्मियों को नहीं लगी। लेकिन पुलिस की गोली इमामुद्दीन को लग गई। इसी बीच दानिश और इमरान फरार हो गए। उनके आसपास के क्षेत्र में तलाश भी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

गाय काटने वाले औजार और तमंचा बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक, तमंचा व कारतूस, दो छुरी, एक रस्सा और एक लकड़ी का गुटखा बरामद किया हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि इन्हीं बदमाशों द्वारा एक सप्ताह पहले भी गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था।