महापौर द्वारा सभी वेटलिफ्टर्स को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई
जिला लखनऊ भारत्तोलन संघ के तत्वाधान में के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम अंतर्गत वृहद “डिस्ट्रिक्ट लखनऊ सीनियर मेंस/वोमेंस, यूथ बॉयज़/गर्ल्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन सफलता के साथ कराया गया।आयोजन में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया और प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया।
उक्त आयोजन में महापौर ने सभी को संबोधित करते हुए खेल के महत्व को समझाया और हमारे जीवन मे खेल से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।उन्होंने आगे कहा कि सरकार राज्य में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है।चाहे वह खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण और प्रतियोगिता की व्यवस्था हो या आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और आधुनिकीकरण करना हो।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुए आश्वस्त किया कि आप लोग निश्चिंत होकर सिर्फ अपने खेल और बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दीजिए और जीत कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन कीजिए। बाकी आपकी सुविधा और व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी सरकार बेहतर तरीके से पूरी करेगी। अंत मे उन्होंने सभी वेटलिफ्टर्स को शुभकामनाएं भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की और कहा कि इसी प्रकार अपनी प्रतिभाओं से आप सब अपने लखनऊ व अपने राज्य का नाम रौशन करते रहे।
आयोजन में विजय होने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मा. महापौर जी द्वारा गोल्ड व सिल्वर मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। उक्त आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने वाले प्रशिक्षक जी. पी. शर्मा जी, लखनऊ जिला वेटलिफ्टिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव गोसाई जी, उपाध्यक्ष अरुण सिंह जी, नागेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, इशरत अली , संजय त्रिपाठी, वेट लिफ्टिंग कोच अरविंद कुशवाहा, वेटलिफ्टिंग कोच तथा उत्तर प्रदेश के खेल पुरस्कार लक्ष्मण अवार्ड से पुरस्कृत ललित पटेल जी सहित अन्य तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।