नवाबों के शहर में दिखी कामना की एक झलक, चांदनी शर्मा और ​अभिषेक रावत पहुचे लखनऊ

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सोनी टीवी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की प्रस्तुती ‘कामना-होगा ख्वाहिशों और उसूलों का आमना सामना’ के एक्टर्स ​चांदनी शर्मा (आकांक्षा)  और ​अभिषेक रावत (मानव) आज नवाबों के शहर लखनऊ पहुचें। कामना शो की शुरूआत एक हफ्ते पहले ही हुई है। जिसमें जिंदगी की झलक दिखाता शो अपनी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। यक शो दर्शकों को एक मध्यमवर्गीय दंपति मानव और आकांक्षा के सफर पर ले जाता है और जिनकी सोच एक दुसरे से बिल्कुल अलग है।

कामना की ​अभिनेत्री आकांक्षा ने बताया कि इस शो में मेरा जो किरदार है वह आकांक्षा एक समर्पित पत्नी है और अपने बेटे यथार्थ को ख्याल रखने वाली एक मां है। लेकिन अपने नाम की तरह वो बड़े सपने और बड़ी हसरतें रखती है। वो अपने मध्यमवर्गीय जिंदगी से आगे निकलकर ऐशो-आराम से जीना चाहती है। अभिनेत्री चांदनी ने आगे कहा कि यह मेरी खुशकिस्मती है कि मुसे एक ऐसा किरदार निभाने को मौका मिला, जो साफ बात करती है और पक्के इरादे रखती है।

कामना शो में ​अभिनेत्री चांदनी शर्मा के पती बने ​अभिषेक रावत (मानव) का किरदार अभिनेत्री के विपरीत है मानव एक ईमानदार सरकारी ​अधिकारी है और एक प्यार करने वाला पारिवारिक पुरुष है। जो अपने सिद्धांतों पर एक ईमानदार जिंदगी जीने में यकीन रखता है। ​अभिषेक रावत ने कहा कि कामना एक ऐसा शो है जो हर दर्शक से जुड़ेगा, क्योंकि इसके किरदार बड़े सच्चे हैं। यह एक आम आदमी की कहानी है और इसी वजह से मैं इस शो से प्रति आकर्षित हुआ।

य​ह शो सोनी टीवी पर 15 नवंबर से शुरू किया गया है जो सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे आता है।