पीएम मोदी के निर्देश पर शुरू किया गया 21 दिनों का महाअभियान, विपक्षी गठबंधन पर तीखा वार

National

(www.arya-tv.com)  भारत छोड़ो आंदोलन के 81 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी एक महाअभियान शुरू करने जा रही है।21 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत संसद में लगी गांधी प्रतिमा से बुधवार को किया जाएगा। इस अभियान को विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ पर एक तरह का तीखा हमला माना जा रहा है, जिसमें बीजेपी के दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे। अभियान की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर किया जा रहा है।

9 अगस्त, 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी, बुधवार को जिसके 81 साल पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ी एक वीडियो साझा करते हुए इस आंदोलन से जुड़े लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने लिखा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलने वाले इस आंदोलन ने भारत को अंग्रेजों की हुकूमत से मुक्ति दिलाने में भूमिका निभाई। आज पूरा भारत एक स्वर में कह रहा है, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, राजवंश भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो।

सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री सहित पार्टी के अन्य नेता संसद में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जमा होंगे, जिसके बाद महाअभियान की शुरुआत की जाएगी. पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करने के दौरान पीएम ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के खिलाफ वे सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाएं। बीजेपी के इस नए अभियान का समापन 29 या 30 अगस्त को होगा, जिसका समापन कर्तव्य पथ पर किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अभियान का करें प्रचार

पार्टी सांसदों के साथ हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वे ‘परिवारवाद भारत छोड़ो’, ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो’ जैसी लाइनों का इस्तेमाल करके अभियान को सोशल मीडिया पर चलाएं। पीएम ने कहा कि विपक्षी दलों में कुछ ऐसे लोग हैं जो न तो कुछ अच्छा करते हैं और न ही दूसरों को अच्छा करने देते हैं। पार्टी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री 16 अगस्त को अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पीएम ने इसी अभियान का प्रचार सोशल मीडिया पर करने को कहा है।

विपक्षी गठबंधन पर पीएम का हमला

हाल ही में पीएम मोदी ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनरुद्धार परियोजना का शुभारंभ किया था। इस आयोजन में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि पूरा देश महत्वपूर्ण ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से प्रेरित है और भ्रष्टाचार, वंशवाद का आह्वान कर रहा है।