ओमिक्रोन का एक ऐसा संकेत, जो डेल्टा वेरिएंट में आम नहीं था

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के आने से संक्रमण के फैलने की दर और गंभीरता का स्तर सभी की चिंता बढ़ा रहा है। अभी तक नया वेरिएंट, 63 देशों में पाया जा चुका है और ट्रांसमिशन की दौड़ में डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन जब संक्रमण की गंभीरता और लक्षणों की बात आती है तो एक्सपर्ट्स कम चिंतित नज़र आते हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों है।

ओमिक्रोन के अब तक पाए गए लक्षण हल्के

WHO की सलाह है कि SARS-CoV-2 का नया वेरिएंट एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। जो लोग पहले भी कोविड की चपेट में आ चुके हैं या वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उनमें संक्रमण का जोखिम बना हुआ है। हालांकि, वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में यह बीमारी मामूली होगी।

इन लक्षणों पर भी रखें नज़र

हल्का बुखार, बहुत ज़्यादा बदन दर्द, कमज़ोरी, गले में ख़राश की जगह गले में खुजली और रात में पसीना आना ओमिक्रोन के बाकि के लक्षण हैं। इसके अलावा, कोविड-19 सामान्य रूप से श्वसन प्रणाली पर हमला करता है, ऊपरी और निचले दोनों। जिसमें गंभीर संक्रमण से लगातार सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और रक्त ऑक्सीजन के स्तर का कम होना शामिल है, जिस पर फौरन ध्यान देने की ज़रूरत होती है।